Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठगांव मौडखुर्द में भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक आयोजित

गांव मौडखुर्द में भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक आयोजित

जन सागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा। भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिला संगठन मंत्री चौधरी अनगपाल सिंह के आवास पर गांव मोड खुर्द में आयोजित हुई जिसमें आगामी 22 जून 2021 को मवाना तहसील पर होने वाली महापंचायत के बारे मे विचार विमर्श किए गए।और जो भारतीय किसान यूनियन तोमर की मांगे हैं उनके बारे में बताया गया जो मांगे निम्न है ।सरकार द्वारा चार गांव की जमीन जो अधिकृत की गई है उसका मुआवजा न मिलने के कारण मनोहरपुर भीमकुंड शाहपुर जमालपुर के किसानों में रोष है सरकार तुरंत मुआवजा दें, तीनों कृषि काले कानून जब तक वापस नहीं होंगे तब तक भारतीय किसान यूनियन तोमर धरना प्रदर्शन करता रहेगा , आगामी सीजन में गन्ने का रेट ₹ 450 कुंटल होना चाहिए । ,गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत होना चाहिए,। सभी गांव में राशन कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव कैंप लगाया जाए जिससे सभी किसानों मजदूरों के कार्ड बन सके,। खादर क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है जो बांध का कार्य चल रहा है वह बहुत धीमा है बाध का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सके, । डीजल एवं पेट्रोल के दाम कम किए जाएं दिन प्रतिदिन सरकार डीजल एवं पेट्रोल का दाम बढ़ा रही है भारतीय किसान यूनियन तोमर मांग करती है कि सभी किसानों को डीजल ₹30 लीटर मिलना चाहिए ,। करोना महामारी में जिन किसानों मजदूरों की मृत्यु हुई है उनको सरकार ₹ 50 लाख मुआवजा दें,।सरकार द्वारा करोना महामारी की जांच कराकर किसानों एवं मजदूरों का इलाज मुफ्त में सरकारी और निजी अस्पतालों में कराये। इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह सांगवान, मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी पदम सिंह, जिला संरक्षक ओमवीर सिंह ,मंडल महासचिव नरेंद्र प्रधान, जिला प्रभारी सनोज मास्टर,जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी, युवा जिला प्रभारी इंतजार प्रधान, युवा जिला संगठन मंत्री आनंदपाल सिंह ,जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष समर सिंह ,जिला महासचिव मुजफ्फरनगर राजेंद्र सिंह, मवाना तहसील अध्यक्ष अनिल चिकारा, सहित भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img