साहिबाबाद. :. थाना टीला मोड़ पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम बूथ पर पैसे निकालने वाले सीधे साधे लोगों को भ्रम में डालकर उनके टीएम कार्ड बदल कर ठग लेता है। सीओ साहिबाबाद ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष टीला मोड़ ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के अंतर्गत दो शातिर किस्म के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम राकेश पुत्र राजेंद्र सासी निवासी उगालन थाना नारनोट बांस जिला हिसार हरियाणा तथा नसीब पुत्र बनवारी निवासी ग्राम लोचम थाना कोतवाली सदर जिला जींद हरियाणा है। इनके पास से एक मुकदमे संबंधित एटीएम कार्ड के द्वारा निकाले गए 395001 घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर पर लगी एक स्विफ्ट कार तथा छह अन्य एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।इस गिरोह के खिलाफ थाना साहिबिबाद में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से कुल सात एटीएम कार्ड 44500रुपये और घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर पर लगी एक स्विफ्ट कार नंबर डीएल2सीए4325 को बरामद किया है। सीओ ने बताया है कि यह गिरोह एटीएम बूथ पर जाकर बुजुर्ग और भोले भाले लोगों से जो एटीएम से पैसा निकालने में असमर्थ रहते थे उनका चुपके से पिन नंबर देख कर उनके धोखे से उनके एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे स्थानों से उनके खाते से पैसे निकाल लिया करते थे।