जन सागर टुडे संवाददाता : एसपी चौहान
साहिबाबाद । थाना कौशांबी क्षेत्र सेक्टर 1 वैशाली में एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी की बिल्डिंग के ऊपर बना पानी का टैंक बुधवार की 1 बजे भरभरा कर गिर गया। इससे मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। लगभग सभी फ्लैटों के शीशे टूट गए और उनमें पानी भर गया। इससे सोसायटी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बाहर दौड़ पड़े। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रभात भट्टाचार्य बताया कि उनकी सोसाइटी एक्सप्रेस ग्रीन सेक्टर 1 वैशाली में स्थित है। ए ब्लॉक मैं 78 फ्लैट हैं इन फ्लैटों के ऊपर 1लाख लीटर के करीब क्षमता वाली पानी की टंकी बनी हुई है। दोपहर के 1 बजे के करीब फ्लैट्स के ऊपर बनी पानी की टंकी अचानक फट गई और पानी तेज आवाज करता हुआ नीचे गिरने लगा। टंकी का पानी जब तेजी से नीचे गिरा तो फ्लैटों के शीशे टूट गए दीवारें ढह गई और घरों में पानी भर गया। तेज आवाज से फटी टंकी से घबराए स्थानीय निवासी अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागे। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। यह बिल्डिंग 9 साल पुरानी है और डीडी गोयल तथा अमित गोयल ने इसे बनाया है। स्थानीय निवासियों ने भवन निर्माण करने वाले डीडी गोयल व अमित गोयल तथा मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ थाना कौशांबी में शिकायत दी है। थानाध्यक्ष कौशांबी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। शिकायती पत्र की जांच के उपरांत विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।