जनसागर टुडे संवाददाता :एसपी चौहान
साहिबाबाद : वसुंधरा में एक 20 साल पुराने पेड़ को बचाने के लिए एक प्रकृति प्रेमी ने अधिकारियों से गुहार लगाई है तथा मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने 16 जून से पेड़ के नीचे अनशन करने की चेतावनी दी है। वसुंधरा निवासी पैकेट्स प्रेमी बीपी पांडे ने बताया कि सेक्टर 5वसुंधरा में प्लॉट नंबर 1502 के सामने 20 साल पुराना एक पेड़ है जो नाले के पास लगा हुआ है।यह पेड़ अपने बोझ के कारण एक और को झुका हुआ है इससे नाले की दीवार भी टूट रही है और सड़क में भी दरार आई हुई है। पेड़ के ऊपर से 11,000 विद्युत वोल्ट हाईटेंशन की लाइन जा रही है। पेड़ के आंधी या तूफान में टूटकर गिरने की आशंका बनी है।
प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड़ों का संरक्षण होना जरूरी है इसलिए वे इस पेड़ को हर हालत में बचाना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त गाजियाबाद, ऊर्जा मंत्री तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर इस पुराने पेड़ को बचाने की मांग की है। बीपी पांडे का कहना है कि इस पेड़ को एक भारी-भरकम डाली को काटकर गिरने से बचाया जा सकता है।अगर 15 जून तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वह 16 जून को इसी पेड़ के नीचे अनिश्चितकालीन अनशन के लिए बैठ जाएंगे और उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।