Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादपांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 7 मोबाइल फोन बरामद
जनसागर टुडे संवाददाता  एसपी चौहान

साहिबाबाद : थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के माध्यम से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे 7 मोबाइल फोन, नशीला पदार्थ तथा एक घटना में प्रयुक्त एफजेड मोटरसाइकिल बरामद की है।

सीओ इंदिरापुरम के अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष इंदिरापुरम संजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शुक्रवार को ग्रीन बेल्ट के पास साईं मंदिर सेक्टर 15 वसुंधरा में चेकिंग कर रही थी। तभी पांच संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर इनके पास से 7 लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए तथा 110 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर के अलावा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक एफजेड मोटरसाइकिल बरामद की गई।

इनके नाम जावेद हसन पुत्र साबिर निवासी लकोरी थाना नखासा जिला संभल, नाजिम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी तरीन मोहल्ला कोटला थाना हयातनगर संभल, इरफान पुत्र यासीन निवासी सराय तरीन मोहल्ला कोटला थाना हयातनगर संभल, खालिद पुत्र कल्लू निवासी 16 मुस्तफाबाद दयालपुर दिल्ली तथा उमर फारूक पुत्र फरीद निवासी 14 करीमनगर थाना नौचंदी मेरठ है।

पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह ने बताया कि वे गिरोह बनाकर आने जाने वाले राहगीरों से मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे कायम हैं। गिरोह बंधन अधिनियम में दो गिरफ्तार इंदिरापुरम। एक अन्य घटना में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों लोग एक गिरोह बंध अधिनियम से संबंधित मुकद्दमे में वांछित चल रहे थे। इनके नाम सुरेश चंद डोबरिया पुत्र शंकर दत्त निवासी 2 82/ 11 वार्ता लोक अपार्टमेंट वसुंधरा तथा प्रवीण गुप्ता पुत्र स्व. एसके गुप्ता निवासी टावर 14 फ्लैट 301 ऑरेंज काउंटी थाना इंदिरापुरम है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के अनेक मामले दर्ज हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img