Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहरविहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को किया सम्मानित

विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को किया सम्मानित

दमदार कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रहे हैं थाना अध्यक्ष बहसूमा मुकेश चौधरी
जनसागर टुडे संवाददाता अर्जुन सिंह

बहसूमा। पुलिस मुठभेड़ में गौ हत्यारों को पकड़ कर जेल भेजने पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थाना प्रभारी मुकेश चौधरी को सम्मानित किया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते सप्ताह क्षेत्र के गांव रामपुर घौरिया में एक बछड़े के अवशेष पड़े हुए मिले थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जिसने भी गौ हत्या की है वह उसे 1 सप्ताह के अंदर जेल भेज देंगे। थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ कई दिनों तक कड़ी मेहनत करने के बाद गौ हत्या वह गौ तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सनव्वर उर्फ भोला निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जो 15 हजार का इनामी है तथा गौ हत्या के दर्जनों मामलों में वांछित था पुलिस मुठभेड़ के बाद उसके साथियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्यारों को पकड़ने पर विहिप बजरंगदल पदाधिकारियों ने बहसूमा प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौधरी को भगवा पटका पहना कर उनका सम्मानित किया। और थाना प्रभारी मुकेश चौधरी का धन्यवाद किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री अमित ढाका, प्रखंड अध्यक्ष हरविंदर छाबड़ा, प्रखंड प्रचार प्रमुख निशु रस्तौगी , नगर संयोजक बजरंगदल लवी अहलावत, रिंकू व विजय गहलोत मुख्य रूप से मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img