जनसागर टुडे संवाददाता अर्जुन सिंह
मेरठ। देर रात चली 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और बिजली की कड़क के बीच आई बारिश ने लोगों केा उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और बारिश का अलर्ट जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई। जिससे जगह—जगह जलभराव तो हुआ ही साथ ही तेज आंधी से पेड भी गिर गए। रात में आई आंधी और बारिश के चलते सब कुछ रुक सा गया। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसका असर गुरूवार की रात से शुरू हुआ। जब आसमान में बादल छा गए और बारिश का मौसम बनना शुरू हुआ। लेकिन रात में 11 बजे के आसपास तेज हवाओं पश्चिमी उप्र को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते हवा ने आंधी का रूप ले लिया और रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा हो गई। आंधी के कारण बिजली के तार टूटने से कई स्थानों पर बिजली बाधित हुई। आंधी ने कहर कम किया तो फिर बारिश शुरू हो गई। आधी रात के बाद तक बारिश और आंधी का दौर चलता रहा।