यूपी-यूके एपीपिकॉन 2025 का भव्य आयोजन — शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम*
डीके निगम
बुलंदशहर: कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर के शरीर क्रिया विज्ञान एवं औषध विज्ञान विभाग द्वारा 25 और 26 अप्रैल 2025 को “यूपी-यूके एपीपिकॉन 2025” — भारतीय शरीरविज्ञानियों और औषधिविज्ञानियों के संघ (Association of Physiologists and Pharmacologists of India) का 12वां वार्षिक बहुराज्यीय सम्मेलन अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से 450 से अधिक फैकल्टी सदस्य एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों के रूप में ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा एवं डॉ. अरुण कुमार सिंह, निदेशक, एसएसपीजीआई नोएडा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक विचारों और अनुभवों से सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।
सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों द्वारा 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। साथ ही कई प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम एवं महत्वपूर्ण शोध कार्यों और विकासों की जानकारी साझा की, जो सभी उपस्थितजनों के लिए अत्यंत उपयोगी रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से अब तक की विकास यात्रा का संक्षिप्त वर्णन किया और इस बड़े शैक्षणिक आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार के बहुआयामी सम्मेलन शैक्षणिक एवं शोध कौशल को निखारने में सहायक होते हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।”
आयोजन सचिव डॉ. सुमित गर्ग ने प्राचार्या के नेतृत्व तथा महाविद्यालय के समस्त फैकल्टी सदस्यों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।