गाजियाबाद- इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड कंपनी और समाधान अभियान संस्था ने न्याय पीठ बाल कल्याण समीति, जिला सूचना विभाग और चिकित्सालय विभाग गाजियाबाद के सहयोग से 26 अप्रैल 2024 को बाल मित्र केंद्र, साहिबाबाद में बाल यौन उत्पीड़न पर मीडिया बन्धुओ और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बाल यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला आयोजित की।
कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया बन्धुओ और आशा कार्यकर्ताओं को पॉक्सो अधिनियम 2012, की प्रभावी रणनीतियों और बच्चों के अधिकारों पर जानकारी प्रदान करना था।
समाधान अभियान की संस्थापक अर्चना अग्निहोत्री ने मीडिया बन्धुओ और आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। मुख्य अतिथि, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बाल यौन उत्पीड़न पर जिम्मेदारीपूर्ण रिपोर्टिंग और बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में उनके योगदान को रेखांकित किया।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को पॉक्सो अधिनियम और बाल यौन उत्पीड़न की रिपोर्टिंग में संवेदनशीलता, गोपनीयता और नैतिक मानकों के महत्व के बारे में बताया गया।
आयोजकों ने बाल संरक्षण के प्रति सक्रिय रहने और जागरूकता फैलाने की अपील के साथ सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।