Saturday, April 26, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसंचारी रोग अभियान का जमीनी औचक निरीक्षण कर, व्यवस्था देखी : कृष्ण...

संचारी रोग अभियान का जमीनी औचक निरीक्षण कर, व्यवस्था देखी : कृष्ण कुमार भड़ाना

बागपत-

पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए वार्ड 12 स्थित मोहल्ला अर्जुनपुरम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मोहल्ले की सफाई व्यवस्था, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव के संबंध मे नागरिको, महिलाओ और जन प्रतिनिधियो से संवाद किया। निरीक्षण मे मिली-जुली सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई तो महिलाओ ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की। गाड़ी के नियमित फेरे होने की पुष्टि कर सूखे-गीले कूड़े को अलग देने की अपेक्षा जताई। और वही मोहल्ले की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। तो कुछ स्थानो पर नालियो मे कीचड़ मिलने पर सफाई कंपनी के प्रभारी को सख्त चेतावनी दी गई। और वही मोहल्ले की कच्ची गलियो के निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए। और एक स्थान पर पेयजल पाइप लाइन मे लीकेज मिलने पर संबंधित अधिकारी को तुरंत मरम्मत कराने के आदेश दिए गए। साथ ही नागरिको की मांग पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटो की मरम्मत के लिए भी निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद वेद प्रकाश, नगर सफाई प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक शीतल कुमार चौहान, भूदेव सफाई कंपनी के प्रभारी सुबोध कुमार और मोहल्ले के गणमान्य नागरिक विजय सिंह आदि मौजूद रहे। और कहा कि आगामी दिनो मे भी इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे। पहली बार लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी गई है। लेकिन बार-बार शिकायत मिलने पर नागरिको की राय लेकर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img