जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर /सूरज सिंह – आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना स्थित मठ बैजनाथपुर गाँव मे शुक्रवार को सुबह युवती का शव फंदे पर लटका मिला | गाँव के लोग सुबह शौच करने पहुचे तो गाँव के बाहर एक पेड़ पर एक शव लटका मिला जिसे देखकर गाँव मे अफरा तफरी मच गया | शव की पहचान मठ बैजनाथपुर की शीतल गौड़ ( शिट्टू ) उम्र 18 वर्ष पुत्री मिश्री गौड़ के रूप मे हुआ | शीतल 3 बहन एक भाई मे दूसरे नंबर पर थी | शीतल मिर्जापुर के बैजल बघेल इंटर कॉलेज मे 12वी की पढ़ाई कर रही थी | परिजनों नें बताया की शव के पास ही शीतल का मोबाईल तोड़ के फेका गया था व सिम को भी तोड़ दिया गया हैं | शीतल बीती रात तक अपना स्कूल का स्लेबस कम्प्लीट कर रही थी बीती रात लगभग 2 बजे जब शीतल का माँ उठी तो शीतल अपने बिस्तर पर नहीं मिली | घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लालगंज, थाना प्रभारी मेहनाजपुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|