खेकड़ा-
पालिकाध्यक्ष नीलम धामा और अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल पालिका मे साफ सफाई के अंतर्गत कस्बे को साफ सुथरा रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। और पालिका अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत जानने के लिए पालिका क्षेत्र मे औचक निरीक्षण किया। और निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्डो व मोहल्लो मे सफाई व्यवस्था, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव के संबंध मे भी नागरिको से जानकारी ली।
और वही अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने पालिका क्षेत्र मे अवैध विज्ञापन होर्डिंग तथा बैनर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। तो वही अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग तथा बैनर्स को हटाने की कार्यवाही पालिका टीम द्वारा की गई है।