बागपत-
जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर पालिका परिषद बागपत द्वारा हीट वेव से बचाव हेतु निराश्रित पशु पक्षियो के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी आवास विकास भवन, जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, ऑफ़िसर्स कॉलोनी व कलेक्ट्रेट कैंपस एवं शहर के विभिन्न स्थानो पर जलकुंड (नांद) एवं वाटर बाऊल लगवाए जाने का कार्य नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना द्वारा किया जा रहा है।