*आतंकी हमले में मृतकों को बच्चों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
*आत्म शांति के लिए हुई प्रार्थना*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड़ पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को बर्बरता पूर्वक हत्या करने पर शोक-संवेदना जताते हुए स्कूली बच्चों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गुरुवार की सुबह स्कूली छात्र छात्राओं ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर आकस्मिक रूप से हुईं इस दुख:दाई घटना पर शोक-संवेदना जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी व प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि समस्त विद्यालय परिवार इस दुखद घटना की पुरजोर तरीके से निन्दा करते हुए पीड़ित परिवार जनों के कठिन समय में पूरी सहानुभूति और समर्थन के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने रब से घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सरकार से आतंकी संगठनों को पूरी दृढ़ता से कुचलने की भी मांग की गई। जिससे भविष्य में किसी भी घटना को करने का कोई साहस ना कर सके उस समय स्कूली स्टाफ में तहसीम मैम,फौजिया मैम,अंजना शर्मा, रेनू शर्मा, सविता मैम, साबिया मैम, मनीषा,आंचल यादव, यास्मीन,काजल, शबेनूर मैम,रेशु आंटी,फूलवती आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।