भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में जहां एक से बढ़कर एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बैक टू बैक फिल्में टीवी चैनल पर परिवार के साथ देखी जा रही हैं। ऐसे में बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रतिभाशाली अभिनेता प्रमोद सोनी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म में ही एक साथ भोजपुरी की टॉप की तीन हीरोइन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर फुल धमाल मचाने वाले हैं।
बता दें कि जाने माने फिल्म निर्देशक दिलावेज खान के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘दास्तान चांदनी की’ में नवोदित हीरो प्रमोद सोनी बतौर हीरो दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की टॉप थ्री एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, काजल यादव और यामिनी सिंह जलवा बिखेरने वाली हैं। साथ ही राम सुजान सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, मनोज द्विवेदी, अयाज खान, प्रिया शर्मा तथा सुदीप पांडेय पॉवरफुल भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की पावन धरती भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या के मूल निवासी ‘प्रमोद सोनी’ बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उन्होंने बाकायदा एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग लेकर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने का मन बनाया। यही वजह है कि प्रमोद सोनी बतौर हीरो अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘दास्तान चांदनी की’ के रिलीज होने से पहले ही सुर्खियां बटोरने लगे हैं। वह जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही कुशल डांसर भी हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो एल्बम में भी अपना भरपूर समय दे रहे हैं। बतौर अभिनेता उनका पहला होली गीत ‘फागुन में रंग बरसे’ ऑडियंस के बीच आ चुका है, जिसे बहुत सारा प्यार मिला और दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद उनका नवरात्रि में देवी गीत ‘मां का सजा है दरबार’ भी रिलीज हुआ, जिसमें उन्हें मां जगत जननी जगदंबा का आशीर्वाद मिला और लोगों ने उनकी खूब सराहना की। वह आगे भी फिल्मों और म्यूजिकल वीडियो एल्बम में नजर आते रहेंगे। इतना ही नहीं बतौर हीरो प्रमोद सोनी जल्द ही चार भोजपुरी फिल्म और दो हिंदी फिल्म में फुल टू धमाल मचाते हुए दिखेंगे।