*शार्ट शर्किट के कारण मारूती बैन गाड़ी में लगी भयंकर आग*
डिबाई(धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई के कर्णवास रोड
पर घर के बरामदे में खड़ी मारूती बैन गाड़ी को स्टार्ट करते ही गाड़ी में भयंकर आग लग गई जिससे मारुती बैन जलकर राख हो गई।
मामला है डिबाई का जहां मारूती बैन गाड़ी को ड्राइवर ने जैसे ही स्टार्ट किया।मारूती बैन गाड़ी में भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फिर क्या था आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया और मकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा कि शार्ट शर्किट की बजह से गाड़ी में आग लगी थी।आग बुझाने के प्रयास में ड्राइवर भी झुलस गया जिसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया।और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया