जहांगीरपुर मैक्सविन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने
![]()
![]()
चैंपियनशिप में मचाया तहलका जीते मेंडल।
जहांगीरपुर:-() कस्बे के स्थानीय मैक्सविन पब्लिक स्कूल द्वारा एक टीम 25 यूपी स्टेट एवं जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2025 दादरी के लिए गई थी जिसमें वुशु चैंपियनशिप में मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर के छात्र व छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया करन गौतम (कोच) ने बताया इस चैंपियनशिप में छात्र-छात्राओं ने दो सिल्वर व ब्रांँन्ज मेडल जीते और मैक्सिविन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया इस चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रकार से नाम है आरव अत्री पुत्र सुनील अत्री गांव कलाखुरी सिल्वर, वैष्णवी पुत्री हरि ओम चाचली सिल्वर, रजत पुत्र नीतू फिरोजपुर ब्रांँन्ज, आकाश पुत्र श्रीनिवास आकलपुर ब्रांँन्ज, तेजस्वी पुत्री जगेश धनसिया ब्रांँन्ज, रितिका पुत्र सत्येंद्र जहांगीरपुर ब्रांँन्ज इन बच्चों ने कड़ी मेहनत करके इस प्रकार मेडल जीते इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र सैनी व प्रधानाचार्य श्री खान चंद वर्मा ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्कर्ष प्रदर्शनी की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय परिवार से श्री प्रभात शर्मा.रिंकू शर्मा. चरण सिंह. भारती. नीरज जादौन. प्रियंका. पूनम. गौरव चौहान. दीपक. कृष्णा.जितेंद्र.शालू. धर्मेंद्र.पूजा.सुमन सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा