Sunday, April 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedतरवां-लड़की पक्ष के लोगो पर हमला के बाद पथराव,4 पुलिस कर्मी घायल

तरवां-लड़की पक्ष के लोगो पर हमला के बाद पथराव,4 पुलिस कर्मी घायल

जनसागर टुडे

लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमले में महिला सिपाही का सिर फटा

गांव में तनाव व्याप्त, पीएससी और पुलिस बल तैनात

आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव में एक बारात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 18 अप्रैल को ठाटा गांव से बलिया जिले के बेल्थरा  गई बारात में गाने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। आजमगढ़ के बरातियों द्वारा गाए गए गाने “आजमगढ़ में घर बा, केकरे बाप के डर बा” से नाराज घरातियों के साथ मारपीट हो गई। विवाद यहीं नहीं थमा। बलिया से लौट रही बारात पर घरातियों ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार बराती घायल हो गए, एक की हालत गंभीर है। इसके बाद 19 अप्रैल को जब लड़की पक्ष के लोग ठाटा गांव में हाल-चाल लेने पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट शुरू हो गई।

पथरवा के बाद छत्तीग्रस्त गाड़ियां

घरातियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सिपाही का सिर फट गया और तीन-चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है और पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img