जनसागर टुडे
आजमगढ़ अतरौलिया /सूरज सिंह – जिले के लालगंज के पूर्व विधायक पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शुक्रवार को लालगंज जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद राजभर के आवास पर पहुंचे जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि मुझे यह प्रतीत हुआ की ओबीसी समाज में यदि राजभर समाज को जोड़े तो पार्टी का लाभ होगा ,और पार्टी को मजबूती मिलेगी,इस लिए विनोद राजभर को जिला अध्यक बनाया गया है। विनोद राजभर भाजपा के संपर्क में बहुत पहले से थे 10 वर्ष पूर्व आजमगढ़ में इनका नाम आया। आज़मगढ़ की 10 विधानसभा में भाजपा की हार पर बोले की अभी तक ऐसा नहीं कह सकते यहां भाजपा से विधायक तो हुए हैं 1991 में कल्पनाथ पासवान भी हुए हैं और हम भी रहे लेकिन यह बात सही है कि कुछ जातिगत समीकरण अच्छे नहीं है और जो कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते हैं उसको पार्टी को अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संग्राम यादव का वीडियो हमने देखा है ।भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को कपड़े नहीं उतारना चाहिए ,यह कोई अच्छी बात नहीं है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला, जिलाधिकारी को मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश भी मिल चुका था इस प्रकरण को लेकर वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी बेलगाम है ऐसा दिखता तो जरूर है लेकिन अगर अधिकारी कर्मचारी से हम ठीक ढंग से काम ले तो वह जरूर उसे करेंगे। लोकतंत्र में अधिकारी कर्मचारी के माध्यम से ही कार्य होते हैं लेकिन उनको जितना अनुशासित होना चाहिए उतना वह नहीं है । उन्होंने कहा कि बीजेपी संकल्प लेकर चल रही है यहां का इतिहास बदलेंगे क्योंकि इतिहास दोहराया नहीं जाएगा और ऐसा भी नहीं की 10 विधानसभा में दसों हम हारे, निश्चित ही अच्छी सफलता मिलेगी। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए मल्टी टायर एजेंसीज बनी हुई है जहां पता होता है उसे पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है लोग सस्पेंड भी होते हैं। इसके लिए हम लोग भी जिम्मेदार हैं लोग शॉर्टकट व जल्दी काम होने की एवज में भ्रष्टाचार को जन्म देते हैं। समाज के अंदर यह भावना होनी चाहिए कि किसी को पैसा नहीं देंगे भले ही काम लेट हो तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार कम होगा। जिला अध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि माननीय विधायक जी हम लोगों के बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं और अभिभावक भी हैं इनका आशीर्वाद आज मुझे प्राप्त हुआ है मुझे बहुत खुशी है। इस मौके पर जिला मंत्री नीरज तिवारी अंकित शुक्ला अभिषेक सिंह सोनू समेत लोग उपस्थित रहे।