Sunday, April 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़मेहनाजपुर मे गैर इरादत्तन हत्या के आरोप में वांछित एक गिरफ्तार

मेहनाजपुर मे गैर इरादत्तन हत्या के आरोप में वांछित एक गिरफ्तार

जनसागर टुडे

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना स्तिथित वादी मुकदमा रविन्द्र राजभर पुत्र श्यामकेर निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दिया कि वादी की पुत्र अशोक बगल के जय हिन्द उर्फ मोटू पुत्र श्यामलाल की पत्नी से हंसी मजाक कर रहा था इसी बात को लेकर जय हिन्द उर्फ मोटू मेरे लङके अशोक को लाठी डन्डा से मारकर घायल कर दिया एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2025 धारा 115(2)/352/353(3)/117(2)/110 बीएनएस बनाम 1. जहेन्द्र राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 कमालुद्दीन के द्वारा सम्पादित की जा रही है। गुरुवार को उ0नि0 कमालुद्दीन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जहेंदर राजभर उर्फ मोटू पुत्र श्यामलाल निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को अभियुक्त के घर से समय करीब 11.05 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img