Saturday, April 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमबिहारजहानाबादधीरज पंडित व्यस्त हैं अखिलेन्द्र मिश्रा, गोविंद पांडेय, अनिल रस्तोगी संग हिंदी...

धीरज पंडित व्यस्त हैं अखिलेन्द्र मिश्रा, गोविंद पांडेय, अनिल रस्तोगी संग हिंदी फिल्म की शूटिंग में

अपनी धुन के पक्के लेखक निर्देशक धीरज पंडित इन दिनों बिहार के पाली काको ग्राम में स्थित हैदर काजमी फ़िल्म सिटी में हिंदी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके कुशल निर्देशन में बन रही हिंदी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० 1’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है। माँ शारदा क्रिएटिव पिक्चर्स बैनर के तले बन रही हिंदी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा, गोविंद पांडेय, शुभांगी लाटकर, अनिल रस्तोगी, नीरज कुमार, पीयूष सुहाने सहित दिग्गज कलाकारों के साथ जोर शोर से शूटिंग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि धीरज पंडित बेहतरीन सिनेमा की मेकिंग में दिन-रात एक्टिव रहते हैं। इस कड़ी में इस फ़िल्म की शूटिंग के समय बतौर राइटर-डायरेक्टर धीरज पंडित हर सीन में इतने खो जाते हैं कि इमोशनल सीन में कलाकारों के अभिनय के दौरान वे खुद भी रो पड़ते हैं। फ़िल्म के हर दृश्य को वास्तविक लगने के लिए उन्होंने हर एक कलाकार का चयन किरदार के अनुसार किया है। साथ ही एक सप्ताह का वर्कशॉप फ़िल्म के सभी कलाकार रीयल एक्टिंग करके सबको चौंका देते हैं। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को लेकर पूरे ट्रीटमेंट के साथ सीन करते हुए मात्र 13 दिनों में शूटिंग पूर्ण करने का इरादा भी धीरज पंडित के कुशल निर्देशन को दर्शाता है, जो स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि लेखक निर्देशक धीरज पंडित के निर्देशन में अखिलेन्द्र मिश्रा अभिनय करके बहुत प्रसन्न नजर आये। उन्होंने धीरज पंडित की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘मेरे भाई धीरज पंडित ने बहुत अच्छा निर्देशन किया है। बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है। इनके डायरेक्शन में काम करके बहुत अच्छा लगा। माँ तारा चंडी की कृपा भाई पर हमेशा बनी रहे। हम आगे भी काम करते रहेंगे।’
गौरतलब है कि हिंदी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० 1’ के निर्माता सोनू पांडेय, पीयूष मेहता, धीरज पंडित हैं। इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक धीरज पंडित हैं। फ़िल्म मुख्य कलाकार अखिलेन्द्र मिश्रा, गोविंद पांडेय, शुभांगी लाटकर, अनिल रस्तोगी, नीरज कुमार, पीयूष सुहाने, दीक्षा सूर्यवंशी, जाह्नवी सोनी, हर्षित सिंह, , श्रवन्ति मुखर्जी, रमेश द्विवेदी, सागर झा, कुमार संजय कांत, सोनी पटेल, धामा वर्मा , मुकेश पांडेय तथा सूर्या तिवारी हैं। चीफ असोसिएट डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव, एसोसिएट डायरेक्टर कृष्णा नंद यादव, अन्य सहायक निर्देशक नितीश यादव परवेश जोशी एवं निशा खान हैं। गीतकार व संगीतकार राकेश त्रिवेदी, डीओपी वासु, चीफ असिस्टेंट डीओपी जीके राज मुरली,असिस्टेंट डीओपी शुभ राय हैं। आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, ईपी उदय भगत, प्रोडक्शन कंट्रोलर सूर्या तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर रमेश द्विवेदी, साउंड रिकार्डिस्ट रवि कुमार शर्मा हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img