अंबेडकर पार्क में मनाया गया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मदिवस
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर सदर तहसील क्षेत्र के गांव उटरावली (बाबू बनारसी दास वाली) में स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला और लोगों को डाॅ.भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया।
इसके बाद पूरे गांव में डीजे के साथ बाबा साहब की शोभा-यात्रा निकली गई जो अंबेडकर पार्क से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर पार्क पर ही शांतिपूर्वक ढंग से समाप्त हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नई मंडी चौकी इंचार्ज एवं जिला प्रशासन बुलन्दशहर की अहम भूमिका रही।
डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस कार्यक्रम में राहुल लोधी ग्राम प्रधान उटरावली, अमित जाटव, मुकेश रजक, प्रवीन सागर, बंटी मास्टर जी, विवेक सागर, टीटू गौतम, लोकेन्द्र, हर्ष, धर्मेन्द्र, हरिओम, राजकुमार, सुनील, मोनू, देशराज सिंह, संजीव, अनिल, कैलाश, राजेश, कुलदीप एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।