Wednesday, April 16, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदो भाइयों ने धार्मिक नगरी मथुरा में शुरू किया स्टार्टअप, मूविंग बैट्री...

दो भाइयों ने धार्मिक नगरी मथुरा में शुरू किया स्टार्टअप, मूविंग बैट्री कम्पनी से अनुबंध

दो भाइयों ने धार्मिक नगरी मथुरा में शुरू किया स्टार्टअप, मूविंग बैट्री कम्पनी से अनुबंध

 

मथुरा। मथुरा में बढ़ते हुए ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देते हुए बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, दीक्षित गाड़ी वाले के निदेशक नरेंद्र दीक्षित ने मिलकर बृज में नया स्टार्टअप शुरू किया।

इस स्टार्टअप के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नया रोजगार देने के उद्देश्य से ऑनलाइन वस्तुओं व्यापार की डिलीवरी के लिए नया रोजगार देने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी इवेज कंपनी से करार करने साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का संचालन करने के लिए मूविंग बेट्री कम्पनी से अनुबंध करते हुए 18 बेट्री चार्ज स्टेशन जनपद में अलग-अलग खुलें गये हैं जहां पर वाहन फ्री स्वैपिंग करवा सकेगा अगले महीने तक जनपद 15 नये बेट्री चार्ज स्टेशन खुले जा रहे हैं ।

प्रथम चरण में 200 स्कूटी बेरोजगार युवाओं को नया रोजगार देने के लिए तैयार हैं। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया 2023 में विंटेज कार की सौगात 2024 में बृज श्रद्धालुओं के लिए टू व्हीलर टैक्सी सेवा शुरू की गयी। अब हम बेरोजगारों के लिए नया रोजगार का साधन लाए हैं क्योंकि हर व्यक्ति नई गाड़ी नहीं खरीद सकता है।

बेरोजगार हम से गाड़ी किराए पर हमसे लेकर ऑनलाइन फूड डिलीवरी ,कोरियर , फेरीवाला, नया रोजगार शुरू कर सकता है । प्रथम चरण में 200 लोगों के लिए स्कूटी उपलब्ध है मथुरा में आगे इसका विस्तार समय-समय पर किया जाएगा । दीक्षित गाड़ी वाले के निदेशक नरेंद्र दीक्षित ने कहा यह गाड़ी ऐसे नवयुवकों दी जायेगी जो अपना रोजगार शुरू कर सके ,इस गाड़ी मेंटेनेंस हमारी तरफ से फ्री रहेगी ।

वाहन में किसी तकनीकी समस्या होने उसके लिए टीम तैयार की गयी जो जगह जगह पहुंच कर समस्या फ्री में दूर करेगी । हमारी आफिस बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बनाया गया है । यहां के नम्बर हैं 8266006000 / 8266001000

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img