अहमदगढ़ थाना में तैनात कांस्टेबल ममता देवी प्रमोशन पाकर कांस्टेबल से बनी हेड कांस्टेबल
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर रविवार को अहमदगढ़ थाना में तैनात कांस्टेबल ममता देवी प्रमोशन पाकर कांस्टेबल से बनी हेड कांस्टेबल
प्रमोशन पाकर ममता देवी के चेहरे पर आई खुशी की लहर
अहमदगढ़ थाना प्रभारी नीरज मलिक ने ममता देवी के कंधों पर हेड कांस्टेबल के फीत लगाकर दी शुभकामनाएं।
थाने के समस्त स्टाफ ने ममता देवी को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना।
ममता देवी के प्रमोशन पर परिवार के लोगों में भी खुशी की लहर ।
अहमदगढ़ थाने में तैनात है हेड कांस्टेबल ममता देवी।