खेकड़ा
स्वामी दीपांकर ने पालिका परिषद अध्यक्ष नीलम धामा के आवास पर पहुंचकर सभी को अपना आशीर्वाद दिया। और खेकड़ा पालिका परिषद चेयरमेन प्रतिनिधि सुनील धामा ने लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति सप्रेम भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और वही डॉ सुरेंद्र सिंह धामा ने फूल-माला व शाल उढाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम मे उपस्थित नीरज धामा, मनोज धामा, अमित धामा, वेदपाल धामा, संदीप धामा, बिट्टू धामा, शिवा, पिंटू धामा, विनोद धामा आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया।