Sunday, April 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशडिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख बिखरे सीएमओ

डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख बिखरे सीएमओ

डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख बिखरे सीएमओ
– चिकित्सा अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश
– अस्पताल के प्रत्येक वार्ड सहित प्रांगण की हो रोज सफाई

डीके निगम 
बुलंदशहर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार दोहरे ने डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रांगण में पड़ी गंदगी को देख सीएमओ बिखर गए। जहां सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक डा हेमंत गिरी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

बुलंदशहर के डिबाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ अस्पताल के वार्ड, औषधि भंडारण केंद्र सहित अस्पताल प्रांगण का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रांगण में पड़ी गंदगी को देखकर सीएमओ बिखर गए। जहां उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक हेमंत गिरी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों से अस्पताल प्रांगण के साथ-साथ वार्ड की साफ सफाई कराई जाए। उसी क्रम में सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर का भी औचक निरीक्षण किया। जहां पर स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं। उसी के उपरांत शिकारपुर के सरगांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। लेकिन केंद्र बंद मिला है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैनात सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डीपीएम हरि प्रसाद, डा. अभिषेक आदि मौजूद रहे।

सीएमओ सुनील कुमार दोहरे ने कहा जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों को जांच के उपरांत दवाई का वितरण किया जाए। अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित या दवाई वितरण में लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img