बागपत-
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र की रटौल चौकी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वेस्ट यूपी मे 200 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मरो से तांबा और उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संयुक्त कार्रवाई मे रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पुनिया के नेतृत्व मे पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 185 किलो तांबा और भारी मात्रा मे उपकरण व एक चोरी मे प्रयुक्त कार भी बरामद की है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रैस वार्ता मे बताया कि खेकड़ा क्षेत्र स्थित श्री गिरिराज टेक्सटाइल फैक्ट्री के पास एक निजी ट्रांसफार्मर को चोरो ने निशाना बनाया था और उसमे से पूरा सामान चोरी कर लिया था। मामले मे थाना खेकड़ा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पुनिया व उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियो को चिन्हित किया और दबिश देकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान राजकुमार पुत्र भजनदास, फरयाद पुत्र फय्याज दोनो निवासी काशीराम कॉलोनी थाना बड़ौत, विकास पांचाल पुत्र विनोद निवासी गुराना रोड विजयनगर थाना बड़ौत, विकास पुत्र जयपाल निवासी शांतिपूरम थाना बड़ौत और पूर्व प्रधान राहुल पुत्र महेंद्र निवासी सेदपुर थाना खेकड़ा के रूप मे हुई है।
पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी मे प्रयुक्त एक कार, तेल निकालने वाला पंप, लोहे की चेन, पाइप रिंच, ब्लेड और अन्य उपकरण भी बरामद किए है। पूछताछ मे आरोपियो ने बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर सहित कई जिलो मे सैकड़ो ट्रांसफार्मरो को काटकर तांबा और अन्य सामान चुराने की घटनाओ को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यो की तलाश मे भी जुटी हुई है। अधिकारी इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रहे है। जिससे आने वाले समय मे इस तरह की घटनाओ पर अंकुश लगने की उम्मीद है।