Sunday, April 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशओबेन इलेक्ट्रिक ने बुलंदशहर में नए शोरूम के साथ अपने रिटेल नेटवर्क...

ओबेन इलेक्ट्रिक ने बुलंदशहर में नए शोरूम के साथ अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत किया

ओबेन इलेक्ट्रिक ने बुलंदशहर में नए शोरूम के साथ अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत किया

एक स्पेशल लॉन्च ऑफर में नए शोरूम में पहले 30 कस्टमर्स को ओबेन रोर ईज़ी की सफल खरीद पर एक मुफ्त सोने का सिक्का मिलेगा

डीके निगम जिला संवाददाता 

बुलंदशहर: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने बुलंदशहर में नया शोरूम खोलकर अपना रिटेल नेटवर्क और मजबूत कर लिया है। इस नए शोरूम के साथ ओबेन अब लखनऊ, मैनपुरी, बदायूं और बुलंदशहर समेत उत्तर प्रदेश में कुल 4 शोरूम चला रही है।

ओबेन इ लेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, यह विस्तार दिखाता है कि कंपनी उभरते और प्रमुख ईवी बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बुलंदशहर सहित हर शोरूम में ओबेन केयर सर्विस सेंटर से लैस है, ताकि कस्टमर्स को बाइक खरीदने से लेकर उसकी सर्विस तक पूरी सुविधा मिल सके। यह विस्तार दर्शाता है कि ओबेन इलेक्ट्रिक पर उत्तर भारत के डीलर और कस्टमर्स दोनों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के प्रोडक्ट की मजबूत परफॉर्मेंस और शानदार आफ्टर-सेल्स सर्विस सिस्टम की बदौलत अब मेट्रो शहरों से आगे भी ईवी को अपनाने की रफ्तार तेज हो रही है। शोरूम की लॉन्चिंग ओबेन इलेक्ट्रिक की देशभर में तेज़ी से हो रहे विस्तार का हिस्सा है। हाल ही में कंपनी ने एक ही दिन में 15 नए शोरूम और सर्विस सेंटर खोले, जिससे उसने पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे प्रमुख राज्यों में एंट्री ली है। इस जबरदस्त रफ्तार के साथ ओबेन इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2024 में जहाँ सिर्फ 11 शोरूम थे, अब वह बढ़कर 35 हो गए हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि 26 तक 50 से ज्यादा भारतीय शहरों में 100+ शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोले जाएं। ओबेन इलेक्ट्रिक हर महीने लगातार 8 से 10 नए शोरूम लॉन्च कर रहा है, जिससे उसका नेटवर्क तेज़ी से पूरे भारत में फैल रहा है। शोरूम लॉन्च की खुशी में ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक खास ऑफर शुरू किया है. हर नए शोरूम में पहले 30 कस्टमर्स जो ओबेन रोर ईज़ी खरीदेंगे, उन्हें एक सोने का सिक्का मुफ्त में दिया जाएगा। यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए एक छोटा सा तोहफा है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने वाले शुरुआती यूजर्स हैं।

फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, उत्तर प्रदेश हमारे विकास के रोडमैप में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट भी। हमारे डीलर पार्टनर्स और कस्टमर्स से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स इस बात को साबित करता है कि इन मार्केट्स में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘बुलंदशहर में शोरूम और ओबेन केयर सर्विस सेंटर की लॉन्चिंग के साथ हमारा मकसद है कस्टमर्स को एक बेहतरीन और बिना किसी समझौते वाला ओनरशिप एक्सपीरियंस देना है। ओबेन में हम सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बना रहे, बल्कि एक मजबूत, प्रॉफिटेबल और स्केलेबल एश् इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं, जो पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ इनोवेशन पर बेस्ड है।’

ओबेन इलेक्ट्रिक का टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार ईवी अपनाने के अगले चरण के साथ मेल खाता है, जो अब मेट्रो शहरों से आगे तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नए मानक स्थापित किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुई ओबेन रोर ईज़ी को खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसकी 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। यह बाइक रेंज के अनुसार 175 किमी तक चलती है और इसकी कीमत सिर्फ ₹89,999 से शुरू होती है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img