जनसागर टुडे
तरवा, आजमगढ़/ सूरज सिंह- आजमगढ़ के तरवा थाने के नवागत थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार से पत्रकारों ने प्रेस वार्ता किया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके द्वारा क्या प्रयास किए जाएंगे और क्षेत्र में तमाम तरह की समस्याओं पर वार्ता किया।इस पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जनसुनवाई के लिए प्रतिदिन हमारे एक अधिकारी बैठेंगे जिससे प्रार्थी संतुष्ट रहे और अपनी बातों को रख सके और प्रार्थी हमारे कार्यों से संतुष्ट रहे यह हमारी पूर्णता कोशिश रहेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी सनी कांड में थाना अध्यक्ष ने कहा कि सारी चीज नियंत्रण में है परिवार से हमारी प्रतिदिन मुलाकात हो रही है परिवार संतुष्ट नजर आ रहा है पूछे जाने पर की ऐसी परिस्थितियों में जहां तरवा थाना पूरे देश में एक चर्चा का विषय बना हुआ है और इस समय में आपको तरवा का पद भर दिया गया है किस तरह से आप इसको निभाने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि हम जो भी परिस्थितियों रहेगी जो मेरे नियंत्रण में होगी उसको मैं पूरी तरह से परिस्थितियों के अनुसार उसको पूरा करने की कोशिश करूंगा जिस तरह से उच्च अधिकारियों ने हमें यह जिम्मेदारी सौपी है उसको मैं पूरी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा मेरा प्रथम प्रयास यह रहेगा की क्षेत्र में कानून व्यवस्था अच्छी तरह से चले और प्रार्थी जो भी आ रहे हैं वह सीधे हमसे संपर्क करें किसी बिचौलिए के चक्कर में ना पड़े अपनी बातें मुझे स्वयं बताये मै उसका निवारण त्वरित तरीके से करूंगा जिससे जनता को न्याय मिल सके। मौके पर पत्रकार डॉ रामसुंदर, पत्रकार विशाल,गणेश गुप्ता, सूरज सिंह, दीपक सिंह सहित तमाम प्रकार उपस्थित रहे।