शिकारपुर तहसील के नवागत तहसीलदार बने गौरव बिश्नोई संभाला कार्यभार
ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर होगी सख्त कार्रवाई:
क्षेत्र में खनन माफियाओं को नहीं पनपने दिया जाएगा: तहसीलदार गौरव बिश्नोई
डीके निगम
बुलंदशहर/शिकारपुर तहसील के नवागत तहसीलदार बनें गौरव बिश्नोई जिन्होंने सोमवार को तहसील का संभाला कार्यभार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर में गौरव बिश्नोई की पहली पोस्टिंग हुई है इससे पहले रामपुर जनपद की स्वार तहसील में तहसीलदार के पद पर तैनात थे अब उनका तबादला जनपद बुलंदशहर में हुआ है डीएम बुलंदशहर श्रुति शर्मा ने गौरव बिश्नोई को शिकारपुर तहसील में तहसीलदार का दायित्व सौंपा है।
शिकारपुर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह का दबादला करीब 7 माह पूर्व डिबाई तहसील में हुआ था जब से शिकारपुर तहसील का तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा था लेकिन कार्यवाहक/प्रभारी तहसीलदार के रूप में नायब तहसीलदार विपिन वर्मा तहसीलदार के पद पर कार्य देख रहे थे अब कई माह के लंबे समय के बाद तहसीलदार के रूप में गौरव बिश्नोई को शिकारपुर तहसीलदार बनाया गया है।
तहसीलदार ने पत्रकारों को बताया है कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार सुनकर निपटारा किया जाएगा क्षेत्र में खनन माफियाओं को नहीं पनपने नहीं दिया जाएगा। ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध कब्जा करने वालों लोगों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जाएगी तहसील में सरकारी वसूली पर अभियान तेज किया जाएगा लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ करवाई जाएगी जनता और अधिकारी के बीच मधुर संबंध स्थापित किए जाएंगे किसानों की तहसील न्यायालय में लंबित पड़ी हुई फाइलों को सुनकर जल्दी निपटारा किया जाएगा।