नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईद उल फितर के त्यौहार पर सौगात ए मोदी की पहल के तहत मुस्लिम भाई-बहनों के लिए किए गए योगदान के लिए रुबिना सैफी जो हाजी शकील सैफी की पत्नी और वर्ल्ड पीस हार्मोनी की सदस्य है।उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान रुबिना सैफी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का दिल से आभार व्यक्त किया।रुबिना सैफी ने कहा कि मोदी सरकार की इस पहल से मुस्लिम समुदाय के भाई-बहनों को अपार खुशी मिली है और उन्होंने इस सहायता के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद किया। इसके साथ ही, रुबिना सैफी ने दिल्ली में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों के लिए भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।मुलाकात के दौरान हाजी शकील सैफी के बड़े पुत्र और वर्ल्ड पीस हार्मोनी के युवा विंग के अध्यक्ष फैज़ सैफी और सैफी हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक रिज़वान सैफी भी उपस्थित रहे।रुबिना सैफी ने खास मुलाकात में दिल्ली की मुख्यमंत्री को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बधाई दी और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।इस मुलाकात में रुबिना सैफी और अन्य उपस्थित सदस्यों ने दिल्ली सरकार द्वारा किए गए विभिन्न सकारात्मक प्रयासों को लेकर अपनी उम्मीदें भी जताई और समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में अपने योगदान की प्रतिबद्धता जताई।रुबीना सैफी ने मोदी सरकार का मुस्लिम परिवार को सौगात ए मोदी पहल चलाकर सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया।