महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम, फाईसर्व, यूनाइटेड वे मुंबई और प्योर इंडिया ट्रस्ट ने गुरुग्राम में किया प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह।
गुरुग्राम/हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फाईसर्व, यूनाइटेड वे मुंबई और प्योर इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से मानेसर में एक दिवसीय “महिला उद्यमी प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की महिलाओं को न केवल सम्मानित करने, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आवश्यक व्यावसायिक कौशल से लैस कर सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस विशेष समारोह में गुड़गांव और आसपास के क्षेत्रों से 100 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और विभिन्न प्रेरणादायक सत्रों जैसे कि व्यक्तिगत विकास, सफलता की कहानियां, संवादात्मक कार्यशालाएं, और खेलों के माध्यम से कौशल विकास आयोजित किए गए। खास बात यह रही कि महिलाओं को अपने विचार और अनुभव साझा करने का खुला मंच दिया गया, जिससे संवाद को बढ़ावा मिला और कम भाषण, अधिक सहभागिता देखने को मिली।कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी गई कि इस संयुक्त पहल के तहत अब तक 246 महिलाओं को सशक्त बनाया जा चुका है, जिसमें पहले चरण में 56, दूसरे में 115, और इस वर्ष 75 महिलाएं शामिल रहीं। साथ ही, 25 सफल महिला उद्यमियों को दोबारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।इस पहल के माध्यम से कई ग्रामीण स्वरोजगार केंद्रों की भी शुरुआत की गई है, जैसे – आटा चक्की, सिलाई सेंटर, किराना स्टोर, आचार निर्माण इकाई, ब्यूटी पार्लर, फल-सब्जी स्टॉल, टी स्टॉल और फास्ट फूड केंद्र। ये छोटे उद्यम आज महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के साधन बन चुके हैं।मुख्य अतिथि पार्षद श्री प्रवीण जी ने अपने संबोधन में पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर स्वच्छता में सहयोग देना चाहिए।प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया कि उनका ट्रस्ट देश के 17 राज्यों में CSR मॉडल के अंतर्गत महिलाओं के लिए ग्रामीण इनक्यूबेशन कार्यक्रम चला रहा है, जिसके माध्यम से अब तक 5,514 महिलाएं उद्यमी बन चुकी हैं, और सामूहिक रूप से 45 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस इनक्यूबेशन मॉडल में महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षण, विपणन सहयोग और नेटवर्किंग अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।इस अवसर पर सत्यमित्रा फाउंडेशन से अशोक जी, सेंटर फॉर यूथ से संजय जी, अनमोल रतन से गरिमा जी, और प्योर इंडिया ट्रस्ट की टीम से निशांत दुबे, संदीप सिंह, तरुण निर्वाण, पुष्पेंद्र सिंह, संजय सिंह, बनवारी गुर्जर, शिवकुमार, संजय गुर्जर, पिंकल और स्नेहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन निशांत दुबे द्वारा किया गया, जिसने आयोजन को संपूर्ण रूप से संवादात्मक और जीवंत बना दिया।यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण और सामाजिक समावेशन की भावना का उत्सव बनकर उभरा।