*जहांगीराबाद पुलिस ने खेला धाराओं का खेल पिता पुत्रों के दबंग हमलावरों को शांति भंग में किया निरुद्ध*
फरीद अंसारी
जहांगीराबाद पुलिस ने बच्चों से मामूली कहासुनी होने पर दबंग हमलावरों द्वारा पीड़ित के घर में घुसकर पिता व नाबालिक पुत्र पर किया था हमला जिसमें पिता व पुत्रों के सिर फट गए थे तथा उनको लहूलुहान गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में किया गया था रेफर जिला अस्पताल में सिर में लगी चोट का एक्सरे व उपचार भी किया गया था। वहीं जहांगीराबाद पुलिस ने दबंग रहीस,आतिफ,नवेद व जावेद को धाराओं में खेल कर मात्र शांति भंग में निरुद्ध कर इति श्री कर ली। जिससे पीड़ित के परिजन आहत व सदमे में है तथा उसका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित सलीम पुत्र अनबार मोहल्ला वंशीधर ने बताया कि जब वह अपने नाबालिक पुत्र सुबहान के साथ घर में बैठे थे तभी उनके 12 वर्षीय पुत्र अर्श को पीटते हुए दबंग घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट, गाली गलोंच करते हुए उनके सिर में लोहे की रॉड मार दी उनको बचाने पहुंचा उनके पुत्र सुबहान के भी सिर में दबंगो ने लोहे की रॉड मार दी और वह उनके घर से फरार हो गए घर से भागने के दौरान उनमें से एक की चप्पल भी उनके घर में ही छूट गई थी। चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी घायल पिता पुत्र जो कि लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका उपचार व एक्सरे किया गया था। पुलिस ने दबंगो को मात्र शांति भंग में निरुद्ध कर दिया। और वह तहसील से जमानत कराकर पीड़ित को फिर से धमका रहे है जिससे उसके परिजन आतंकित है।वह आहत होकर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाकर अपने साथ हुई घटना में इंसाफ की मांग करेगा।