जय मां गंगा मैया मेला का हुआ आयोजन
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का ग्रामीणों ने
चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित।
हाथरस/हाथरस तहसील के गांव टुकसान में जय मां गंगा मईया मेला हर साल की तरह इस भी साल मेले का हुआ आयोजन।
आपको बता दे हाथरस तहसील के गांव टुकसान में हर साल की तरह इस साल भी जय मां गंगा मईया का मेला का हुआ आयोजन मेले में दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें दौड़ मैं प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया विजेताओं को उत्साह वर्धन हेतु प्रेरित किया गया जय मां गंगा मैया रथ यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के लोगों के साथ-साथ दूसरे गांव के लोगों ने सम्मिलित होकर जय गंगा मैया रथ यात्रा को खींचने में योगदान दिया रथ यात्रा की शोभा बढ़ाई गई अली शेर अखाड़ा निकल गया जिसमें कलाकारों ने अपनी अपनी अद्भुत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया मेले में सुंदरकांड व सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई एवं गांव की बहन बेटी व महिलाओं ने अपनी आवश्यकता और जरूरत के अनुसार मेले में हर्ष उल्लास के साथ खान पीन और उचित सामग्री खरीद कर आनंद उठाया जय गंगा मैया मेले में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय को गांव के लोगों ने चांदी का मुकुट पहनकर गांव के लोगों ने सम्मानित किया इस मौके पर मुकेश कुमार प्रधान जी पीतांबर सिंह डीलर भूरा वर्मा बनी सिंह हरिमोहन श्री कृष्ण मथुर हेमंत सर शीशपाल सिंह समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।