: *डेढ़ सौ बच्चों की है जान जोखिम में* :बिल्डिंग की छत कटकर खतरनाक तरीके बेसमेंट बनाया गया।
मथुरा/मथुरा के सबसे बड़े एजुकेशन बीएसए क्षेत्र में बेसमेंट के अंदर अवैध रूप से कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है । जबकि शासन स्तर से जिला प्रशासन को कोचिंग सेंटरों के लिए निर्देश दिए गए हैं कोई भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट के अंदर नहीं संचालित किया जाएगा इसके बावजूद खतरनाक तरीके से अशोक दीक्षित के द्वारा दीक्षित टावर नाम की बिल्डिंग है जो कि सी 5 कृष्ण विहार द्वारकापुरी बीएसए रोड़ मथुरा इस बिल्डिंग के बेसमेंट के अंदर कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा। पिछले वर्ष दिल्ली बारिशों के दिन में हुई घटना में बच्चों की मौत हुई थी ठीक उसी समय इस बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर गया था बड़ी मुश्किल से बच्चों की जान बची थी । इस घटना की सूचना जिम्मेदार विभाग जांच के लिए पहुंचे थे उसे समय बिल्डिंग मलिक के द्वारा चालाकी से इस बिल्डिंग का झीना रोड से बंद कर दिया गया और छत को कटकर बिल्डिंग के अंदर से एक झीना बना दिया गया जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गया जब बच्चे अंदर पढ़ते हैं तो उसे जीने को ढक दिया जाता है जिससे किसी इस बेस पेंट के बारे में नहीं पता चले जबकि इस बिल्डिंग के बेसमेंट में हर समय डेढ़ सौ बच्चे बेसमेंट के अंदर बंद रहते हैं । किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है । जिला प्रशासन पूरी तरह से बेखबर । अब तक जिला प्रशासन को बिल्डिंग मलिक ने दिखा है ठेंगा । बेसमेंट में पिछली बर्ष बड़ी घटना के बाद भी नहीं हुई को कार्यवाही ।
:फोटो परिचय दीक्षित टावर बिल्डिंग के बेसमेंट में खतरनाक तरीके से चलायी जा रही है कोचिंग सेंटर