बागपत-
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस परियोजना की कुल लागत 1 करोड़ 63 लाख रुपये है। और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह गौशाला बागपत नगरीय क्षेत्र और आसपास के गांवो के 500 गोवंशो को संरक्षित करने की क्षमता प्रदान करेगी। इस परियोजना से क्षेत्र के गोवंश को बेहतर संरक्षण और देखभाल का लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता परक हो। और इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने यह भी सुनिश्चित किया कि परियोजना निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो ताकि जल्द से जल्द इसे क्रियान्वित किया जा सके।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बागपत नगर पालिका कृष्ण कुमार भड़ाना उपस्थित रहे।