बागपत- जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता मे आज तहसील बागपत मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कप्तान अर्पित विजय वर्गीय भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने जन सामान्य की शिकायते सुनी और उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 55 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से 9 शिकायतो का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतो को संबंधित अधिकारियो को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी मामलो का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान किया जाए। ताकि जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित न्याय मिले यही प्रशासन की प्राथमिकता है।
शिकायतो मे मुख्य रूप से भूमि विवाद, राजस्व, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित मामले शामिल थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी शिकायतो का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए। और समाधान की स्थिति से आवेदको को अवगत कराया जाए।
पुलिस कप्तान अर्पित विजय वर्गीय ने कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतो को गंभीरता से लेने के अधिकारियो को निर्देश दिये कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच के बाद उचित समाधान किया जाए। उन्होने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मे 35 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 5 शिकायतो का निस्तारण किया गया जबकि खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मे 9 शिकायत प्राप्त हुई जिसमे से दो का निस्तारण हुआ। इस अवसर पर एसडीएम बागपत अभिनाश त्रिपाठी, तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।