Sunday, April 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबसीबांगर गंगा में डूबे श्यामलाल का शव झाड में अटका मिला।

बसीबांगर गंगा में डूबे श्यामलाल का शव झाड में अटका मिला।

बसीबांगर गंगा में डूबे श्यामलाल का शव झाड में अटका मिला।

  • यतेंद्र त्यागी संवाददाता

बुगरासी।चौकी क्षेत्र के गांव बसी बांगर में रिश्तेदारी में आये दिल्ली द्वारिका निवासी पिता पुत्र शुक्रवार की शाम गंगा में स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये। ग्रामीणों ने पुत्र को बहार निकाल लिया था।जिससे उसकी जान बच गई। शनिवार को पिता शव भी मिल गया है।चौकी बुगरासी के गांव बसी बांगर निवासी धनपत पुत्र खामी के रिश्तेदार दिल्ली निवासी श्यामलाल पुत्र मोहनलाल 60 वर्ष अपने बेटे आकाश व विवेक और साथी आयरन निवासी लक्ष्मीबाई नगर थाना सरोजनी नगर दिल्ली का अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गये थे। आकाश के दोस्तों ने पिता पुत्र को डूबते देख बचाने के लिये शोर मचा दिया।शोर सुनकर खेतों पर काम कर रहे किसान आनन फानन में गंगा की तरफ दौड़ पडे और डूबते आकाश को गंगा से बहार निकल लिया। लेकिन आकाश का पिता श्यामलाल गहरे पानीं में समा गया। सूचना पर पहुंची बुगरासी व नरसेना पुलिस ने गोताखोर बुलाकर श्यामलाल की तलाश शुरू कराई। एसओ नरसेना रितेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों की कडी मेहनत के बाद शनिवार को श्यामलाल का शव मिल गया है। उन्होंने बताया कि शव पानी के अन्दर एक झाड में फंस गया था जिसके कारण श्यामलाल की मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img