कांग्रेस ने मनाई बाबू जगजीवन राम, महर्षि कश्यप और निषादराज की जयंती
डीके निगम
बुलंदशहर । जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, महर्षि कश्यप और निषादराज गुहा की जयंती के अवसर पर तीनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी आयोजित की और बाबू जगजीवन राम के जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शर्मा, हर्षवर्धन बाल्मिकी और सुभाष गांधी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का जीवन प्रत्येक नागरिक के लिए एक संदेश और किताब है। उन्होंने कहा कि दलितों, किसानों और अल्पसंख्यकों के लिए बाबू जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र राघव, मुनीर अकबर, पौरुष शर्मा और मनीष चतुर्वेदी ने महर्षि कश्यप और निषादराज गुहा द्वारा किए गए समाज के लिए कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड, सुभाष गांधी, हर्षवर्धन बाल्मिकी, आदर्शदेव शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, पौरुष शर्मा, मुनीर अकबर, हर्षवर्धन बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, विपुल कौशिक, इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, ज्ञानेंद्र राघव, प्रज्ञा गौड़, आरिफ कुरैशी, आशु कुरैशी, पुष्पेंद्र चौधरी, यासीन खान, मेराज अली, विमलेश बाल्मिकी, शकील अहमद, अनिल शर्मा, सिराज मेवाती आदि मौजूद रहे ।