भोजपुरी सिने जगत में सिंगर शिल्पी राज अपनी कर्णप्रिय आवाज से सबका मन मोह लेती हैं। उनकी मधुर आवाज की दीवानगी लोगों लोगों में देखते ही बनता है। उनका जब भी कोई गाना ऑडियंस के बीच आता है, तो लोग हाथों हाथ लेते हैं। ऐसे में शिल्पी राज की मधुर आवाज में गया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ के कमाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है। यह लोकगीत ननद और भाभी के मीठी नोंकझोक पर बनाया गया है, जोकि काफी मजेदार है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपने पति के दिये हुए हर गिफ्ट और श्रृंगार की चीजों का खूब तवज्जो देती है। परंतु उसकी ननद उसकी चीजों को यूज करने लगती है तो वह मना करती है और नाज करते हुए कहती है कि…
‘पियवा के दिहल ओठललिया, कान में के दुनो कनबलिया, काहे फाटता ननदो तोहार छतिया, हम त सइयाँ के कमाई प करेली खतिया…’
लिंकः https://youtu.be/wKzmssdcZhA?si=trNEl6zeD9PrQnK4
इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी में नई क्रांति लाई है। भोजपुरी में देसी गाने, पारंपरिक गाने, भोजपुरी कल्चर से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार सर ने मिसाल कायम किया है और नई दिशा दिया है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जोकि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। ये सांग पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।’
एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘इस गाने की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ के कमाई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने बुलंद आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कमाल का अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।