*मामूली सी कहासुनी पर दबंगों ने पिता पुत्रों पर किया हमला सिर में चोट लगने पर हायर सेंटर रेफर*
डीके निगम /फरीद अंसारी
बुलंदशहर। बच्चे बच्चों की मामूली सी कहासुनी में दबंग पिता पुत्रों ने मौहल्ला वंशीधर निवासी पिता पुत्रों को उनके घर के सामने ही घेर कर लोहे की रॉड व लाठी डंडों से जमकर पीटा जिससे पिता पुत्र खून से लथपथ बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तब मोहल्ले वालों ने उनको गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको एक्सरे आदि के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्राप्त विवरणनुसार मौहल्ला वंशीधर निवासी पीड़ित सलीम पुत्र अनबार ने बताया कि उनका नाबालिक पुत्र बीती रात अपने घर के बाहर खेल रहा था तो पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे आतिफ ने पीड़ित के 12 वर्षीय पुत्र अर्श को पीटना शुरू कर दिया मौके पर अपने पुत्र को बचाने पहुंचे पीड़ित सलीम व उनके नाबालिक पुत्र सुबहान के रहीस,आतिफ पुत्र रहीस, नवेद पुत्र रहीमुद्दीन व जावेद पुत्र रहीमुद्दीन ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया तथा दबंग गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सिर पर हुए हमले से पिता पुत्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तथा मौहल्ले वालों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया जिस पर पिता पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घर के सामने हुए हमले से पीड़ित का परिवार आतंकित होकर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।