गाजियाबाद-
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के अध्यक्षता में एवं महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन डेढ़ा के नेतृत्व में युवा मोर्चे की बैठक आहूत की गई I इस बैठक में युवा मोर्चा योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बाइक रैली निकालेगी जिसकी रणनीति तय की गई I यह रैली तीनों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी और योगी सरकार की योजनाओं, कार्यों व उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जाएगा । महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत मुखर्जी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि योगी सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली महानगर गाजियाबाद के तीनों विधानसभा में निकाली जाएगी एवं इसके लिए तीनों विधानसभाओं के संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं I
सबसे पहले 5 अप्रैल को साहिबाबाद विधानसभा में यह रैली निकाली जाएगी उसके बाद 6 अप्रैल को शहर विधानसभा एवं 7 अप्रैल को मुरादनगर विधानसभा में यह रैलियां निकलेंगी I इस बाइक रैली के माध्यम से योगी सरकार के सफलतम 8 वर्ष की योजनाएं, कार्य व उपलब्धियां का पत्रक भी युवा मोर्चा जगह-जगह वितरित करेगा I बैठक में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, राम त्यागी, महानगर महामंत्री नितिन शर्मा, संदीप चौधरी, महानगर मंत्री दीपक शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे I