आजमगढ़ के थाना-तरवां के अंतर्गत ग्राम-उमरी पट्टी के 22 वर्षीय नौजवान सनी कुमार पुत्र हरिकांत को थाना के पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घटना को लेकर स.पा. का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की सी.आई.डी. जांच के लिए व मृतक के परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने व जिन पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज है उन्हें गिरफ्तार करने की मांग किया। सपा नेताओं ने बाहर आकर आरोप लगाया कि प्रदेश पुलिस कस्टडी में होने वाली मौतों में प्रदेश नंबर वन हो गया है। योगी सरकार की तानाशाही का शिकार निर्दोष लोग हो रहे हैं। पुलिस बेलगाम हो गई है स.पा. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक- डॉ.संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल,पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, श्याम देव चौहान, संतोष कुमार गौतम, दीपचंद विशारद, अनुवाद यादव, हरिश्चंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।