जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय के अब डॉ ओम प्रकाश अब नए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एसआईसी होंगे। बता दें कि वर्तमान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीपी सिंहा का कार्यकाल तीन माह से भी कम का रहा। दो जनवरी को उनकी तैनाती हुई थी। आजमगढ़ में मंडलीय चिकित्सा अधीक्षक का पद लेवल 5 के अधिकारी का पद है लेकिन लेवल 4 के अधिकारियों की भी तैनाती होती रही है। वर्तमान एसआईसी के लेवल 4 के अधिकारी रहने से यहां पर तैनात लेवल 4 के अन्य चिकित्सक इस पर आपत्ति कर कोर्ट चले गए थे। बाद में शासन की तरफ से दोनों में से किसी को एसआईसी न बनाकर लेवल 5 के अधिकारी डॉ ओम प्रकाश को भेज दिया। डॉ ओम प्रकाश वर्तमान में जौनपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर थे।