मां पूर्णागिरि के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एक की मौत दो घायल।
दुखद घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में शोक की लहर
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ पूर्णागिरी मां के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु की बस पेड़ से टकराई एक की मौत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें राजवीर उर्फ शीतल यादव को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
आपको बता दें जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव जरगवां से बस में सवार होकर मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए गए थे दर्शन करके वापस लौटते समय पीलीभीत जनपद के कोतवाली न्यूरिया के पिप्रिया अगरू के पास सड़क किनारे एक पेड़ से बस टकरा जाने से बस की छत पर सवार सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह यादव राजवीर उर्फ शीतल पुत्र मटरु सिंह यादव निवासी ग्राम जरगवां थाना रामघाट जिला बुलंदशहर रवि शंकर उर्फ काका लोधी मोहम्मदपुर बढैरा कोतवाली अतरौली जिला अलीगढ़ पेड़ से टकरा गए जिसमें सुधीर कुमार यादव की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल राजवीर उर्फ शीतल यादव बरेली अस्पताल
में भर्ती करा दिया गया है तथा घायल रविशंकर उर्फ काका लोधी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है इधर न्यूरिया कोतवाली पुलिस ने मृतक सुधीर कुमार यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीलीभीत भेज दिया गया है। वही पीलीभीत जनपद न्यूरिया थाना प्रभारी ने बताया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो गया है और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक गांव में मृतक का शव नहीं पहुंचा था सभी ग्रामीण शव आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। परिजनों ने बताया है कि शव आने पर मृतक का अंतिम संस्कार रामघाट गंगा घाट पर किया जाएगा।