स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख व खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।
वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षा पर काफी ध्यान दे रही है सभी शिक्षकों का दायित्व है कि अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन करें: पंकज गौतम ब्लॉक प्रमुख
डीके निगम
शिकारपुर/बुलंदशहर/ मंग
लवार को विकासखंड शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर (अंग्रेजी माध्यम) में ब्लॉक प्रमुख पंकज गौतम व खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिवस ही बच्चों को पुस्तक का वितरण भी किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षा पर काफी ध्यान दे रही है सभी शिक्षकों का दायित्व है कि अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन करें, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार शिक्षा के प्रति अत्यंत सजग है छ: से चौदह वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, मध्याह्न भोजन अंतर्गत पका पकाया भोजन इत्यादि व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, प्रत्येक अभिभावक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नियमित रूप से अपने पाल्यों को विद्यालय भेंजें
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नये शैक्षिक सत्र के प्रथम दिवस समस्त परिषदीय विद्यालयों में उत्सव का माहौल रहा, प्रथम दिवस से ही नवीन नामांकन शुरू हो गए हैं, समस्त छात्रों का विद्यालय में फूल माला रोली चंदन इत्यादि से स्वागत किया गया है।
इस दौरान, भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह, व प्राथमिक शिक्षक संघ शिकारपुर के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे ।