राजघाट में 6 अप्रैल को निकलेगी श्रीराम रथयात्रा
नरौरा/डिबाई/राजघाट में राम नवमी के पावन अवसर पर यानी आने वाली 6 अप्रैल दिन रविवार को श्री रथयात्रा का निकाली जाएगी जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है मेला अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि यह रथ शोभायात्रा लगभग 50 वर्षा से निरंतर निकाली जा रही है जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की रथयात्रा निकाली जाती है और हाथरस की मशहूर काली भी मेला में नृत्य करती हुई शोभायात्रा में निकली जाएंगी यह शोभायात्रा राम मन्दिर से प्रारंभ होगी और पूरे गांव में भ्रमण कर राम जी की बगीची पहुंचेगी जहां आतिशबाजी की जाती है भागवान श्री राम की आरती उतार कर रथयात्रा राम मन्दिर पर समापन होगी।