साहिबाबाद- जनपद गाजियाबाद में ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह और चिह्नित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर जाकर गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसी कड़ी में समाजसेवी एवं भाजपा नेता हाजी अकील ने अपने मित्रों एवं परिजनों को ईद की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ! समाजसेवी हाजी अकील ने अपने घर पहुंचे लोगों को मिष्ठान और सिवइयां खिलाई और भाईचारे की मिसाल पेश की !

घर पर ईद के त्योहार पर आने वाले लोगों एवं मित्रों में मुख्य रूप से सईद अल्वी, कदीम कुरैशी ,अंसार अल्वी, निजाम इदरीशी, फुरकान मलिक, वसीम फैजी, आमिर अलवी ज़ुबैर आलम ,दानिश अहमद , शाहरुख सैफी ,
शाइज़ ख़ान ,अरवाज़ अंसारी ,जश्न प्रीत सिंह,
रोहित ठाकुर ,जावेद मलिक और कई लोग मौजूद रहे सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी !