Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसजदे में झुके हजारों सिर मुल्क में अमन चैन की दुआ के...

सजदे में झुके हजारों सिर मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा

सजदे में झुके हजारों सिर
मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा
गले लगकर बधाई का आदान-प्रदान

औरंगाबाद /बुलंदशहर
कस्बे और आसपास के देहात में ईदुलफितर का त्यौहार भारी चहल-पहल धूमधाम और शांति पूर्वक मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की। एक दूसरे को गले लगा कर ईद मुबारक कहा।ईद की नमाज के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर सोमवार को ईदुलफितर के मुबारक मौके पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। सुबह से ही नमाजियों का ईदगाह पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज़ जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मौहम्मद ने पढ़ाई। नमाज़ से पूर्व दिये गये अपने खुतबे में कारी साहब ने कहा कि नेकी और ईमानदारी से जिंदगी बसर करना गरीबों की इमदाद करना और इंसानियत और मुल्क की हिफाजत करना सबसे बड़ी इबादत है। उन्होने मुल्क और कौम की सलामती और अमन चैन के लिए दुआ करते हुए सबको ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह पर मेला लगा हुआ था। चांट पकौड़ी मिष्ठान खेल-खिलौने और खाने पीने की दुकानों पर बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।
नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर बधाई का आदान-प्रदान किया। लोगों ने घरों पर दस्तक देते हुए ईद मुबारक कहा और आने वालों का खैरमकदम करते हुए मूंह मीठा कराया।
ईदगाह पर नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नीटू मलिक भारी पुलिस बल तैनात रहकर कड़ी चौकसी बनाये रहे। इस अवसर पर अब्दुल्ला कुरैशी, अख्तर मेवाती शाहजुददीन उर्फ भूरा मेवाती ताहिर मेवाती लेखपाल उमेश वर्मा नगरपंचायत के किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img