शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर देश व प्रदेश में अमन चैन की मांगी दुआएं
गाजियाबाद/पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की देश में अमन चैन की दुआ के लिए नमाज अदा की गई इस मौके पर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी
आपको बता दें गत वर्षो की भांति मेरठ रोड कृष्णा नगर कालौनी में मुस्लिम समाज के लोगों ने समय करीब 8:30 पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश में अमन चैन की दुआ के लिए नवाज अदा की गई नवाज अदा करने के बाद गरीब लोगों को दान दक्षिणा भी दी गई मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
इस अवसर पर शाहरून अली ने बताया यह देश में अमन चैन सौहार्द का संदेश देता है यह त्यौहार रमजान माह का उपवास को तोड़ने का त्यौहार है रमजान माह के अंत में चांद दिखने के बाद अगले दिन यह त्यौहार मनाया जाता है यह ईद उल अजहा के साथ यह इस्लाम के दो मुख्य त्यौहारों में से एक है रमजान के महीने में पहली बार हजरत मोहम्मद साहब की पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था इस्लाम के इतिहास में बद्र की लड़ाई को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है जिसमें पैगंबर मोहम्मद और उनके अनुयायियों ने विजय प्राप्त की थी इसी खुशी में ईद उल फितर अजहा का त्यौहार बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है।
इस मौके पर शारून अली इमरान खान आरिफ भाई असद डॉ जाहिद वसीम शकील सावेज आदि लोग उपस्थित रहे।